बिहार के रोहतास में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर दबंगों ने ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया. इस अचानक हुए हमले में एक महिला पुलिस कांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस अब हमलावरों की पहचान करने में जुटी है.
ईंट, पत्थर और लाठी-डंडों से किया हमला
घटना के बारे में बताया गया है कि पुलिस की एक टीम मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुरादाबाद में वारंटी शाहिद कुरैशी और पास्को एक्ट के एक अभियुक्त खलील कुरैशी को पकड़ने के लिए गई थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट और धक्का मुक्की कर दोनों वारंटी को छुड़ा लिया. सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वारंटी को पकड़ने गए थे तभी दबंगों ने किया हमला : हवलदार
घायल हवलदार राजेन्द्र सिंह ने बताया कि थाने की पुलिस मुरादाबाद गांव में वारंटी को पकड़ने के लिए पहुंची थी, लेकिन पुलिस के आने की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए. उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में हवलदार राजेंद्र सिंह को गंभीर चोट लगी है. उनके अलावा, शत्रुघ्न सिन्हा, जवान सुनील कुमार, महिला जवान सुनीति कुमारी को चोटें आई हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
साजिश के तहत किया गया हमला : पुलिस
हालांकि रोहतास एसपी रौशन कुमार ने पुलिस टीम पर हमले से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि छापेमारी में गए जवान हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहने हुए थे. जिस कारण गंभीर चोट नहीं लगी है. जांच की जा रही है और उपद्रव करने वाले तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने के मामले में मुफस्सिल थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें 20 लोगों को नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट