RJD प्रदेश कार्यालय के सामने पुलिस वाले ने किया घंटों ड्रामा, पूरा वाकया जान लोगों ने कहा- जाने दीजिए इसे

राजद के प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय के सामने एक पुलिस वाले ने घंटों ड्रामा किया. ये लगभग 2 से 3 घंटे तक चला. वो इस दौरान कुछ भी बोले जा रहा था. तो कभी लोगों से उलझ जा रहा था. हालांकि बाद में पता चला कि वो मानसिक विक्षिप्त है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2022 7:21 PM
an image

पटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय में वैसे तो राजनीतिक एक्टिविटी के लिए लोगों की भीड़ रहती है. लेकिन वहां एक पुलिस वाले का कारनामा चर्चा में आ गया है. शुक्रवार को बिहार पुलिस के एक जवान ने वहां जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. राजद प्रदेश कार्यालय के सामने वो कभी लोगों को देशभक्ति का पाठ पढ़ता तो कभी लोगों से उलझ रहा था. काफी देर तक ये ड्रामा चलता रहा.

पुलिस वाले ने किया घंटों ड्रामा

राजद के प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय के सामने शुक्रवार एक पुलिस वाले ने जमकर ड्रामा किया. ये ड्रामा वहां घंटों तक चलता रहा. पुलिस वाला कभी वहां मौजूद लोगों को देशभक्ति का पाठ पढ़ता तो कभी वहां मौजूद पत्रकारो से बकझक करता रहा. इससे आजिज आकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर कोतवाली थाना पहुंची और उस पुलिस वाले को पकड़कर अपने साथ ले गई. इसके बाद वहां स्थिति समान्य हुई.

हंगामा कर रहे पुलिस जवान निकला मानसिक विक्षिप्त

वहीं, ड्रामा कर रहे पुलिस वाले को लेकर वहां मौजूद लोग ने कहा कि वो तरह- तरह की बातें कर रहे थे. पहले लोगों ने कहा कि ये शराब पी रखी है. फिर लोगों को पता चला कि मानसिक विक्षिप्त है. जिसका इलाज भी चल रहा है. उसके अलावा बताया जा रहा है कि पटना के दनियावां थाने में हंगामा कर रहे पुलिस जवान पोस्‍टेड है.

बता रहा था अपने को इंडियन राकेश कुमार

इस मामले के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि करीब ये ड्रामा 3 घंटे तक चला. हंगामा कर रहे पुलिस जवान कभी देशभक्ति के बारे में बात कर रहा था. तो कभी सरकार की बुराई कर रहा था. इसके अलावा वो आतंकवाद पर भी बात कर रहा था. साथ ही वहां मौजूद लोगों से भी उलझ जा रहा था. इस दौरान वो अपना नाम भी बता रहा था. वो अपने को इंडियन राकेश कुमार बता रहा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version