डाकघर में अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो आज से आपको मिनिमम बैलेंस का भी ख्याल रखना होगा. अब बचत खातों में 500 रुपये बैलेंस से काम होने पर 118 रुपया का चार्ज देना होगा. ये तय किया गया है की 11 दिसंबर 2020 के बाद से जिन खातों में इस धनराशि से कम रकम होगी उन्हें बतौर मेंटेनेंस चार्ज 118 रुपए देना होगा. यदि राशि शून्य मिली तो खाता बंद भी हो सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें