“जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया” पटना में पीएम मोदी के स्वागत में लगे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े पोस्टर

ऑपरेशन सिंदूर: प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को बिहार के दो दिन के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी गुरुवार की शाम पटना पहुंच रहे हैं. उनके स्वागत में बीजेपी दफ्तर के साथ ही पूरे शहर में पोस्टर लगाए गए है. इन पोस्टरों में ऑपरेशन सफलता का जिक्र करने के साथ ही प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया गया है.

By Prashant Tiwari | May 28, 2025 6:10 PM
an image

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पहली बार बिहार आ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी उनकी स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर राजधानी पटना में तैयारियां जोरो पर है. बीजेपी दफ्तर के साथ ही पूरे शहर में पोस्टर लगाए गए है. इन पोस्टरों में ऑपरेशन सफलता का जिक्र करने के साथ ही प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया गया है. 

ना देश झुकेगा, ना बिहार का विकास रुकेगा

बिहार बीजेपी के दफ्तर के सामने एक पोस्टर लगा है. जिसमें नारा लिखा गया है, “ना देश झुकेगा, ना बिहार का विकास रुकेगा. वहीं, दूसरे पोस्टर में लिखा है “जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है.”  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पटना में रोड शो करेंगे प्रधानमंत्री 

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को बिहार के दो दिन के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी गुरुवार की शाम पटना पहुंच रहे हैं. पटना हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वे पटना एयरपोर्ट के नए अत्याधुनिक टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।.साथ ही बिहटा हवाई अड्डे का भी शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पीएम मोदी पटना में रोड शो करते हुए बिहार भाजपा के दफ्तर पहुंचेंगे. रोड शो के दौरान पीएम मोदी का जगह-जगह स्वागत होगा, जिसके लिए 32 जगहों पर मंच भी बनवाया गया है. गुरुवार को राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद पीएम मोदी शुक्रवार को रोहतास जिले के विक्रमगंज में जनसभा करेंगे, जहां से वे शाहाबाद इलाके में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: 29 और 30 मई को 4 राज्यों के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, बिहार को देंगे सबसे बड़ी सौगात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version