बिहार में बढ़ते औद्योगीकरण के कारण यहां के लोगों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें अपने राज्य में ही रोजगार के अवसर मिल सकेंगे. यह बातें प्रभात खबर द्वारा आयोजित दो दिवसीय ड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर का उद्घाटन करने के बाद उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार उपभोक्ता राज्य है. इसे उत्पादक राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लेना होगा, ताकि यहां के लोगों को अपने राज्य में ही रोजगार मिल सके. अगर राज्य में उपयुक्त सामान बनता है, तो राज्य को भी फायदा होगा. उन्होंने कंपनियों के साथ काम करने वाले लोगों से लेबर कार्ड बनवाने पर जोर दिया, ताकि वे इएसआइ, पीएफ समेत अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें. इसकी मदद से उन्हें दुर्घटना में भी पांच लाख तक का लाभ भी मिल सकेगा, चाहे वह देश के किसी भी हिस्से में हों.
संबंधित खबर
और खबरें