‘सावन विशेष’ पर प्रभात खबर ने ‘कजरी’ कार्यक्रम का किया आयोजन, भाग लिए महिलाओं ने कहा- ये बार- बार हो

प्रभात खबर के तरफ से एक निजी होटल में 'कजरी' नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में भाग लिए महिलाओं ने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2022 3:16 PM
an image

पटना. सावन का महीना महिलाओं के लिए खास होता है. अब सावन माह के कुछ ही दिन बचे हैं. इसको लेकर प्रभात खबर के तरफ से एक निजी होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. वहीं, इस दौरान कई गेम भी कराया गया. गेम में भाग लेकर सभी महिलाएं बहुत खुश थी.

सैकड़ों महिलाओं ने लिया भाग

प्रभात खबर के तरफ से बेली रोड स्थित एक निजी होटल में ‘कजरी’ नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम विशेष रूप से सावन के अवसर पर किया गया था. इसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम कराया गया. इसमें महिलाओं ने म्यूजिकल चेयर गेम में खूब मस्ती की. इस गेम में काफी महिलाओं ने भाग लिया.

‘सावन का महीना होता है खास’

कार्यक्रम में भाग लिए महिलाओं ने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा. घर के कामों को छोड़कर मस्ती करने का मौका मिला. सभी तरह के कार्यक्रम में हम सभी ने हिस्सा लिया. वहीं, सावन को लेकर महिलाओं ने कहा कि ये महीना बहुत खास होता है. ये प्रकृति का महीना है. सबकुछ हर-भरा हो जाता है. खुशहाल माहौल हो जाता है.

‘प्रभात खबर को धन्यवाद’

कार्यक्रम की जूरी मेंबर ने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. महिलाओं का खुशी देखकर अच्छा लग रहा है. इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए. साथ ही कहा कि महिलाओं को अपने लिए जरूर समय निकालनी चाहिए. जिससे वो इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेकर अपने प्रतिदिन के दिनचर्चा से थोड़ा रिफ्रेश हो सकेंगी. इसके साथ ही प्रभात खबर को धन्यवाद जिसने ये मौका दिया, जिससे हम सभी भाग ले सकी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version