भाजपा के फैसले से खुश हैं प्रशांत किशोर, नुपुर व जिंदल पर हुई कार्रवाई को बताया जरूरी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर का भाजपा प्रेम एक बार फिर परवान चढ़ गया है. भाजपा की ओर से धार्मिक उन्माद फैलानेवाले प्रवक्ताओं पर की गयी कार्रवाई के बाद प्रशांत किशोर भाजपा की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2022 5:25 PM
an image

सीवान. चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर का भाजपा प्रेम एक बार फिर परवान चढ़ गया है. भाजपा की ओर से धार्मिक उन्माद फैलानेवाले प्रवक्ताओं पर की गयी कार्रवाई के बाद प्रशांत किशोर भाजपा की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर भाजपाकी ओर से की गयी कार्रवाई को वो सही फैसला बता रहे हैं. दोनों को पार्टी से बाहर करने के फैसले को कड़ा फैसला बताते हुए प्रशांत किशोर कहते हैं कि ऐसा फैसला भाजपा ही ले सकती है.

आग फैलाने वालों से हाे सख्ती

प्रशांत किशोर ने कहा कि समाज में जाति-धर्म के नाम पर आग फैलाने वालों से सख्ती के साथ निबटना चाहिए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने नूपुर शर्मा या किसी अन्य का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है और यह देश संविधान के हिसाब से चलना चाहिए. किसी ने गलती की है, अगर कुछ अपशब्द बोला है, तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होनी चाहिए. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि किसी भी धर्म की मान्यताओं, गुरुओं या देवी-देवताओं के बारे में अपशब्द कहना आप की ओछी मानसिकता और आपकी गंदी सोच को दर्शाता है. उसे किसी भी हाल में सही नहीं ठहराया जा सकता है.

किसी बड़े आदमी के घर पर नहीं चलता बुलडोजर

प्रशांत किशोर ने नूपुर शर्मा के घर बुलडोजर चलवाने की मांग के सवाल पर स्पष्ट शब्दों में कहा कि बड़े लोगों के घर पर बुलडोजर नहीं चलता है. सिर्फ गरीब आदमी के घर पर बुलडोजर चलाया जाता है. वैसे प्रशांत किशोर ने देश में चल रहे बुलडोजर चलाने के ट्रेंड का भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि अगर कोई गलती करता है और वह कानून संगत है, तो बुलडोजर जरूर चलनी चाहिए. ऐसे किसी के भी घर पर बुलडोजर नहीं चलनी चाहिए.

सुराज यात्रा पर है प्रशांत किशोर 

प्रशांत किशोर अपने जन सुराज यात्रा के दौरान बिहार के सीवान जिले में लोगों से मिल रहे हैं. वे यहां विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आम लोगों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे हैं. लोगों से विचार ले रहे हैं और लोकतंत्र और सुराज की स्थापना के लिए उन्हें लामबंद कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version