महागठबंधन सरकार पर जमकर साधा निशाना
बेतिया में लोगों को संबोधित करते हुए पीके ने महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव जब मुख्यमंत्री थे तब अपराधी सरेआम बंदूक और अन्य हथियारों से लोगों को लूटते थे. दुकानों पर जाकर वसूली किया करते थे. आज भी कुछ नहीं बदला है. वर्तमान समय में बिहार सरकार के अधिकारी जनता को लूट रहे हैं. लोगों को बंदूकों से नहीं बल्कि कलम से लूटा जा रहा है. आज कोई भी सरकारी काम कराना हो, योजना का लाभ लेना हो तो पैसा खिलाना पड़ता है.
गांवों की सड़कों की हालत आज भी बदतर
पीके ने आगे कहा कि वे करीब सवा महीने से पदयात्रा कर रहे हैं, गांवों की सड़कों की हालत आज ही वैसा ही है. जैसा कि लालू यादव के शासन काल में हुआ करता था. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि ने प्रतिदिन 20 से 25 किमी तक पैदल चलते है. तीन चार दिनों तक यह सिलसिला जारी रहता है. इस बीच वे एक दिन रूककर आराम करते हैं. वे जमीनी स्तर पर लोगों से मिल रहे हैं. उनकी समस्याओं को समझ रहे हैं.
बिहार में प्रशांत की ‘जन सुराज यात्रा’
गौरतलब है कि, I-PAC के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर वर्तमान में बिहार में करीब 3500 किलोमीटर लंबी पद यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा को पीके ने ‘जन सुराज यात्रा’ नाम दिया है. इस यात्रा की शुरुआत प्रशांत किशोर ने वैशाली के महनार से की थी. यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर गांव-गांव घूमकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.