Bihar Politics: सरकार बनते ही आधे घंटे में शराबबंदी खत्म करेंगे प्रशांत किशोर, बांका में किया बड़ा ऐलान

Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को जन सुराज उद्घोष यात्रा के दौरान बांका में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार बनेगी तो वह बिहार में आधे घंटे के अंदर शराबबंदी खत्म कर देंगे.

By Prashant Tiwari | April 24, 2025 5:35 PM
an image

Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में 150 सीटों पर महिला, मुसलमान व अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट देंगे. इसमें कम से कम 40 महिलाएं, 40 मुसलमानों व 70 अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को टिकट मिलेगा. यह बातें प्रशांत किशोर ने गुरुवार को जन सुराज उद्घोष यात्रा के दौरान बांका में कही.  

आधे घंटे में शराबबंदी खत्म करने का ऐलान 

पीके ने ऐलान किया कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. वहीं 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के साथ-साथ दिव्यांग और विधवाओं के लिए मासिक पेंशन की राशि दो हजार रुपए कर दी जाएगी. राज्य की महिलाओं को जीविका की जगह सीधे बैंक से सिर्फ 4% ब्याज पर ऋण देने की व्यवस्था होगी. सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ ही घंटे भर के अंदर शराबबंदी कानून भी हटा देंगे. उनका कहना है कि इस शराबबंदी कानून की वजह से हर साल 20 हजार करोड़ राशि का नुकसान हो रहा है. 

20 मई से फिर पदयात्रा पर निकलेंगे पीके 

इस दिन प्रशांत किशोर ने कहा कि 20 मई से वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव सिताबदियारा से बिहार बदलाव यात्रा पर निकलेंगे. इस यात्रा के दौरान वे 240 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे. उन्होंने विकास के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 50 लाख महादलित परिवारों को तीन-तीन डिसमिल जमीन सरकार ने देने की घोषणा की थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इसमें से अब तक महज 2.34 लाख परिवारों को ही जमीन मिल सकी है, जबकि 2015 में प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए सवा लाख करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा की थी. इस पैकेज के बारे में जदयू और भाजपा के लोगों से सवाल पूछा जाना चाहिए कि आखिर वह पैकेज मिला है या नहीं. उन्होंने मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की भी आलोचना की. (यह खबर इंटर्न रानी ठाकुर ने लिखी है)

इसे भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर तेजस्वी ने उठाए सवाल, सरकार से पूछा अब तक क्या किया?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version