राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गया पहुंची है. यहां वह अपने एक दिवसीय परिभ्रमण कार्यक्रम पर पहुंची है. अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की. यहां वह दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल भी होंगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बिहार दौरे का आज अंतिम दिन है. हवाई अड्डे से वह सीधे महाबोधि मंदिर पहुंची. कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति को यहां लाया गया. यहां बीटीएससी के सचिव ने राष्ट्रपति का स्वागत किया.
राष्ट्रपति ने करीब आधे घंटे तक महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की. दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर 1142 उत्तीर्ण छात्रों को स्वर्ण पदक और डिग्री दी जाएगी. दीक्षांत समारोह के दौरान टॉपर्स को डिग्री के साथ-साथ मेडल भी दिया जाएगा.
सीयूएसबी में पहली बार विश्वविद्यालय के विजिटर (कुलाध्यक्ष) के रूप में दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति भाग ले रही हैं. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने जानकारी दी है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ- साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीयूएसबी के चांसलर डॉ सीपी ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.
महाबोधि मंदिर से राष्ट्रपति की कई सुंदर तस्वीर सामने आई है. बता दें कि दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) का तीसरा दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू है.
राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद है. बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पटना से गया के लिए रवाना हो गई थी. गया में सीयूएसबी का दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम है. इसमें ही शामिल होने के लिए राष्ट्रपति यहां पहुंची है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट