PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री आज बिहार को देंगे 10 हजार करोड़ की सौगात, SPG ने संभाली सुरक्षा की कमान

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन और एजेंसियों ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. जसौली गांव में कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है. एसपीजी, बीएसएफ, बिहार पुलिस और विशेष सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

By Prashant Tiwari | June 20, 2025 6:50 AM
an image

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बिहार के जसौली गांव पूरी तरह से तैयार है. करीब 8 एकड़ में शानदार मंच बना है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड स्थित जसौली गांव पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर सिवान जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय कार्यकर्ता तक तैयारियों में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री यहां से बिहार को 10 हजार करोड़ की सौगात देंगे.  

पीएम के दौरे को लेकर SPG अलर्ट

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन और एजेंसियों ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. जसौली गांव में कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है. एसपीजी, बीएसएफ, बिहार पुलिस और विशेष सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. गांव में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है. 

वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने किया मॉक ड्रिल

प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए बनाए गए हेलीपैड की सुरक्षा का भी मॉक ड्रिल भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से किया गया. हेलीपैड की तकनीकी जांच और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष टीम ने निरीक्षण किया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीएम नीतीश भी रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद 

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पीएम मोदी सिवान से बिहार के नगर विकास के क्षेत्र में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ कई ऐसी योजनाएं हैं, जो बिहार को समर्पित करने का काम पीएम मोदी करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार में नेतृत्व निर्माण भी पीएम मोदी की चुनौती, इस नेता को अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है BJP

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version