मोतिहारी. बिहार के पूर्व चंपारण जिले के सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में आत्महत्या कर ली. कैदी बुधवार से मोतिहारी के सदर अस्पताल में इलाजरत था. इस दौरान कैदी वार्ड में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. मृतक कैदी की पहचान गोपालगंज के कुचायकोट थाना के रामपुर गांव का निवासी एहसाल अली के रूप में की गयी है. एहसाल अली हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था. एसएसपी श्रीराज ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें