PU Election: आज है नामांकन की अंतिम तिथि, छात्रों को लुभाने के लिए गोलगप्पे से लेकर चाऊमीन तक का है ऑफर

PU Election - इन दिनों पटना विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों की काफी भीड़ देखी जा रही है. आज भी नामांकन के लिए छात्रों की भारी भीड़ जुटी थी. आज नामांकन की आखिरी तिथि है. छात्रसंघ का चुनाव 19 नवंबर को होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2022 4:05 PM
an image

पटना: पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ का चुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तिथि है. छात्रसंघ का चुनाव 19 नवंबर को होगा. कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. प्रत्याशी भी छात्रसंघ चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गई है. वहीं, विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. यहां जोर शोर से पार्टियां भी अपने प्रत्याशी की जीत के लिए तैयारी में जुटी हुई हैं.

आज है नामांकन की अंतिम तिथि

पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ का चुनाव के लिए आज नामांकन के बाद कल तक स्क्रूटनी की तिथि है. 12 तारीख को दोपहर के साढ़े तीन बजे तक ग्रीवांस रिडरेशन सेल की बैठक होगी. इसमें असंतुष्ट प्रत्याशी 12 नवंबर की शाम छह बजे तक कुलपति ऑफिस में आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. 14 को प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी होगी. 19 नवंबर को वोटिंग और काउंटिंग की प्रक्रिया होगी.

छात्रों को लुभाने के लिए खाने- पीने की है खूब व्यवस्था

वहीं, छात्रसंघ चुनाव को लेकर तैयारी देखी जा सकती हैं. प्रत्याशी छात्रों को लुभाने के लिए खाने- पीने पर खूब खर्च कर रहे हैं. प्रत्याशी छात्रों को फ्री में गोलगप्पे, चाऊमीन, मोमोज आइसक्रीम बटाटा पूरी का ऑफर दे रहे हैं. छात्र भी खूब लुफ्त उठा रहे हैं. इसके अलावा छात्राओं के लिए भी कई तरह की व्यवस्था की गई है. पटना वुमेन्स कॉलेज के गेट पर छात्राओं के लिए फ्री में स्टॉल लगाया गया. खाने-पीने के स्टॉल पर लड़कियों की भी काफी भीड़ देखने को मिल रहा है.

सभी कर रहे हैं जीत का दावा

इन दिनों विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों की काफी भीड़ देखी जा रही है. आज भी नामांकन के लिए छात्रों की भारी भीड़ जुटी रही. इस दौरान एक दूसरे को छात्र गुलाल लगा रहे थे. अपने – अपने प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे थे और नारे भी लगा रहे थे. सभी खुश नजर आ रहे थे. अभी सभी प्रत्याशी अपने -अपने जीत की दावे कर रहे हैं. लेकिन अब 19 नवंबर को ही पता चलेगा इस बार किसकी जीत होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version