पटना. पटना छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रचार- प्रसार आज भी प्रत्याशियों ने किया. इस दौरान प्रत्याशियों ने छात्रों से अपने पक्ष में वोट देने के लिए अपील करते दिखें. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज पटना विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों में जनसम्पर्क अभियान चलाया. इस दौरान एबीवीपी के सभी प्रत्याशी मौजूद रहे.
छात्रावासों में एबीवीपी ने किया जनसम्पर्क अभियान
एबीवीपी ने आज पटना विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों में चुनाव प्रचार के लिए जनसम्पर्क अभियान चलाया. इस अभियान को परिषद सेंट्रल पैनल अध्यक्ष प्रगति राज, उपाध्यक्ष प्रतिभा कुमारी, महासचिव बिपुल कुमार, संयुक्त सचिव रविकरण सिंह, कोषाध्यक्ष उमीदवार वैभव द्वारा चलाया गया. परिषद के उम्मीदवारों ने पटना विश्वविद्यालय के छात्रावासों के सुविधा बढ़ाने, तकनीकी रूप से मजबूत करने एवं विकास के लिए मतदाताओं से वोट मांगा.
इन मुद्दों को लेकर एबीवीपी ने किया जनसम्पर्क अभियान
अभाविप के उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय में स्वच्छ माहौल निर्माण करने, सेशन ससमय करने, शोध, नवाचार बढ़ाने, छात्राओं से सम्बंधित सभी सुविधा देने, यातायात सुविधा प्रारम्भ कराने आदि विषयों पर मतदाताओं से वोट मांगा. वहीं, अभाविप के उम्मीदवारों ने बताया कि छात्र एवं राष्ट्रहित में समर्पित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील और एकता के नारे के साथ चलने वाला एक मात्र राष्ट्रवादी छात्र संगठन है. विद्यार्थी परिषद् का मानना रहा है कि छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है. इसलिए छात्रसंघ चुनाव में छात्र प्रतिनिधि जीत कर आएंगे तब विश्वविद्यालय के विकास को गति मिलेगी.
चुनावी मैदान में हैं इतने प्रत्याशी
बता दें कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (PU Student Union Election) इस बार अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के साथ ही चुनावी वादों की भी शुरुआत हो गयी है. पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताकत झोंक दी है. स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवारों का फाइनल लिस्ट जारी कर दिया है. अब सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष पद के लिए सात, उपाध्यक्ष पद के लिए आठ, जनरल सेक्रेटरी के 12, ज्वाइंट सेक्रेटरी के सात व कोषाध्यक्ष के सात उम्मीदवार मैदान में हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट