Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर खुल्ले की दिक्कत होगी खत्म, ऑनलाइन पेमेंट करके ले पाएंगे टिकट

Bihar: रेलवे अधिकारियों के अनुसार, क्यूआर कोड स्कैन करके मोबाइल से सीधे भुगतान करने की यह सुविधा यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद होगी. यह व्यवस्था यात्रियों को कैश लेनदेन से होने वाली परेशानियों से राहत देने और डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है.

By Prashant Tiwari | June 17, 2025 7:53 PM
an image

Bihar: गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गयी है. अब स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर से लेकर जनरल टिकट काउंटर और टिकट वेंडिंग मशीन तक, सभी स्थानों पर क्यूआर कोड की व्यवस्था की गयी है, जिससे यात्री अपने मोबाइल फोन से आसानी से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे. इससे खुल्ले पैसे को लेकर होने वाली समस्या खत्म हो जाएगी. 

क्यूआर कोड स्कैन करके कर सकेंगे पेमेंट

डीडीयू मंडल के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह व्यवस्था यात्रियों को कैश लेनदेन से होने वाली परेशानियों से राहत देने और डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, क्यूआर कोड स्कैन करके मोबाइल से सीधे भुगतान करने की यह सुविधा यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद होगी. अब उन्हें टिकट खरीदने के लिए खुदरा पैसे की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और पेमेंट प्रक्रिया तेज और सरल हो जायेगी. यात्रियों को अब लंबी कतार में इंतजार नहीं करना पड़ेगा और पेमेंट में होनेवाली देरी से भी निजात मिलेगी. यह व्यवस्था न केवल समय की बचत करेगी बल्कि पैसों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया

इस नयी सुविधा को लेकर यात्रियों में उत्साह देखा गया. कई यात्रियों ने कहा कि गया रेलवे स्टेशन पर पहली बार इस तरह की डिजिटल सुविधा मिली है, जिससे उन्हें काफी राहत मिली है. एक यात्री ने कहा कि पहले जब छुट्टे पैसे नहीं होते थे तो टिकट लेने में काफी दिक्कत होती थी, अब क्यूआर कोड स्कैन कर तुरंत पेमेंट हो जाता है. दूसरे यात्री ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने पर लाइन में लोग जल्दी करने लगते थे, लेकिन अब फटाफट पेमेंट करके टिकट ले सकते हैं. यह सुविधा यात्रियों के लिए काफी लाभदायक है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा प्रेमी, गांव वालों ने पकड़कर कराई शादी 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version