पूर्णिया की RJD प्रत्याशी बीमा भारती की गाड़ी में JCB ने मारी टक्कर, फरार हो रहे ड्राइवर को पीछा करके पकड़ा

पूर्णिया की राजद प्रत्याशी बीमा भारती एक सड़क हादसे का शिकार होते-होते बचीं. एक JCB ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 8, 2024 10:03 AM
an image

पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी बीमा भारती सड़क हादसे में बाल-बाल बच गयीं. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को राजद नेत्री बीमा भारती अपने गांव भिट्ठा से पूर्णिया जा रही थी. इसी दौरान भवानीपुर रायपुरा-अकबरपुर कुशहा मुख्यमार्ग के कुशाहा गांव में जेसीबी ने बीमा भारती के वाहन में ठोकर मार दी.

इस मामले को लेकर पूर्व विधायक बीमा भारती के सचिव विमलेश कुमार पांडे ने भवानीपुर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि घर से पूर्णिया जाने के क्रम में जेसीबी ने राजद प्रत्याशी व पूर्व विधायक बीमा भारती की गाड़ी में ठोकर मार दी. ठोकर मारकर जेसीबी ड्राइवर भाग रहा था जिसे गाड़ी से पीछा कर पकड़ा गया.

घटना की सूचना भवानीपुर थाना को दी गयी. सूचना पाकर गश्ती पुलिस ने चालक व जेसीबी को थाना लायी. थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version