Bihar Politics: Pappu Yadav ने जानवर से की RJD की तुलना, लालू को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: पटना में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव की अपनी पार्टी है और कांग्रेस एक अलग पार्टी है. कांग्रेस ऊंट है और बैठ भी जाए तो गदहा से ऊंचा है.

By Prashant Tiwari | February 25, 2025 3:23 PM
an image

Bihar Politics: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना में पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया. इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार में कांग्रेस जब भी चलेगी तो लालू यादव के पीछे ही चलेगी? इस पर तपाक से जवाब देते हुए पप्पू यादव ने कहा, ‘ये किसने कहा, कांग्रेस ऊंट है और बैठ भी जाए तो गदहा से ऊंचा है.”  

कांग्रेस के बिना BJP को हराना नामुमकिन: पप्पू यादव 

पप्पू जब मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे तभी किसी ने पूछा कि ऐसी अटकलें हैं कि बिहार में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ सकती है? इस पर उन्होंने, ‘यह मुझे नहीं पता. गठबंधन है और कांग्रेस अपनी तरफ से गठबंधन नहीं तोड़ती है. कांग्रेस को कम आंका गया. मैं फिर से कहता हूं कि सम्मान दीजिए और सम्मान लीजिए. लालू यादव का सम्मान है तो कांग्रेस का भी ऊंचा सम्मान है. कांग्रेस का अपमान करके कोई भी पार्टी बीजेपी को नहीं हरा सकती है. 

लालू यादव मेरे सम्मानित नेता: पूर्णिया सांसद 

वही लालू यादव से जुड़े एक सवाल के जवाब में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव मेरे बुजुर्ग और मेरे सम्मानित नेता हैं. उनकी अपनी पार्टी है. कांग्रेस के लीडर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं.  बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेश में काफी सक्रिय नजर आ रही है. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेता  अभी से ही मैदान में उतर कर तैयारियों में जुटे गए हैं. 

राजद से तगड़ा मोलभाव चाहती है कांग्रेस 

कांग्रेस पर नजर रखने वाले पत्रकार बताते हैं कि कांग्रेस इस बार के चुनाव में अपनी सुस्त इमेज वाली छवि को किसी भी हाल में बदलना चाहती है. जानकार बताते हैं कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग के टेबल पर जाने से पहले वह होमवर्क भी कर लेना चाहती है. जिससे की सीट शेयरिंग में मजबूती से वह अपना पक्ष रख सके और आरजेडी से ज्यादा सीटों को लेकर मोलभाव कर सके.  बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने भी सोमवार को पटना में कांग्रेस नेताओं के साथ बिहार चुनाव पर गहरा मंथन किया और पार्टी नेताओं को साफ हिदायत दी है कि जमीनी स्तर पर नेताओं को जोड़े बिना और संगठन को जनमानस से जोड़े बिना जीत हासिल नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार में कांग्रेस ने RJD को दी नई टेंशन, अखिलेश प्रसाद सिंह ने किया इतने सीटों का डिमांड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version