पूर्णिया पूर्व .मुफस्सिल थानाक्षेत्र के चांदी पंचायत में रविवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना टल गई. चांदीबाड़ी मुर्गी फार्म के पास 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया. तार में करंट प्रवाहित होने से जमीन पर बिजली फैल गई और आग की लपटें निकलने लगीं. घटना के समय बारिश हो रही थी और गनीमत रही आसपास कोई नहीं था. स्थानीय निवासी मो. कारे, मो. आजाद और मो. रौनक ने बताया कि यह बिजली लाइन किसानों की सिंचाई के लिए बिछाई गई है. घटना के समय सभी लोग नहर की दूसरी तरफ थे. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ .कुछ दिन पहले भी यहां तार टूटा था. विभाग ने केवल अस्थायी मरम्मत की थी, जिसके कारण तार फिर से टूट गया. सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बिजली आपूर्ति बंद कर स्थिति को नियंत्रित किया. ग्रामीणों ने तारों की स्थायी मरम्मत की मांग की है .उनका कहना है कि हाईवोल्टेज के तार आबादी से दूर ले जाए जाएं.
संबंधित खबर
और खबरें