– झुलसने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थानाक्षेत्र के बकेनिया बरेली पंचायत के वार्ड 14, चम्पा बरेली गांव में गुरुवार की देर संध्या आग से सात परिवारों के 14 घर जलकर राख हो गये. इसमें करीब 20 लाख की संपति जलकर नष्ट हो गई . जबकि एक बीमार व्यक्ति झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गया. आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो पाया है किन्तु अग्निपीड़ितों को आशंका है कि यह आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी होगी . अग्निपीड़ितों के अनुसार आग सर्वप्रथम शिवचरण यादव के घर से उठी और देखते ही देखते सात परिवारों के 14 घर राख की ढेर में तब्दील हो गये. आग पर काबू पाने के लिए जहां ग्रामीणों ने प्रयास शुरू किया वहीं कई परिवारों ने आग से बचाव के लिए अपने घरों को तोड़ कर गिरा लिया .अग्निशमन दस्ता के आने के बाद ही आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका. अग्निपीड़ितों में शिवचरण यादव, सिकन्दर यादव, नेमनी देवी, गणेश यादव, जीतन यादव, तीर्थानंद यादव, नागेन्द्र यादव आदि शामिल हैं . घटना की सूचना देते हुए वार्ड सदस्य हरिलाल यादव व मुखिया प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने अग्निपीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है तथा अग्निपीड़ित परिवारों के बीच राहत व बचाव कार्य चलाने तथा आपदा अनुग्रह अनुदान से लाभान्वित करने की मांग अमौर अंचल प्रशासन से की है. अगलगी में बीमार गणेश नहीं भाग सका, हालत गंभीर इस अगलगी की घटना में अग्निपीड़ित गणेश यादव बीमार होने की वजह से घर से बाहर नहीं निकल सका और आग की लपटों में गंभीर रूप से झुलस गया जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घर से बाहर निकाला. उसे पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां वह जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है . शादी के गहने और उपहार राख इस अगलगी की घटना में एक दिन पूर्व जीतन यादव की बेटी शादी हुई थी और शादी में लोगों द्वारा दिये गये तमाम उपहार व बेटी के आभूषण नगदी सहित घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें