राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के 16 छात्र आइटी कंपनी में चयनित

राजकीय पॉलिटेक्निक

By Abhishek Bhaskar | May 22, 2025 5:27 PM
feature

पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के 16 विद्यार्थियों का चयन देश की प्रतिष्ठित आईटी कंपनी ईविजन टेक्नोसर्व प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है. चयनित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के उपरांत 2.60 लाख वार्षिक का पैकेज प्राप्त होगा. प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. अमन कुमार राजन ने जानकारी दी कि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग शाखा के 16 विद्यार्थियों को कंपनी ने ऑफर लेटर प्रदान कर दिया है और यह सफलता छात्रों की तकनीकी दक्षता एवं प्रतिबद्धता को दर्शाती है. संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने इस सफलता को संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली का परिणाम बताया और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी दक्षता के साथ-साथ उद्योगों की वास्तविक आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना है. कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष प्रो. प्रणय रंजन ने कहा कि यह उपलब्धि विभाग के लिए प्रेरणादायक है और आने वाले समय में और भी बेहतर परिणाम की आशा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version