Bihar News: बैंक से लोन दिलाने की आड़ में 20000000 से अधिक की ठगी, आरोपी फरार, 100 लोगों को बनाया शिकार

Bihar News: उमेश यादव के घर के बाहर दर्जनों की संख्या में ठगी के शिकार महिला और पुरुष के हंगामे के बाद मधुबनी थाना की पुलिस पहुंची और मामले को लेकर थाना में आवेदन देने को कहा गया. थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद के अनुसार अब तक पीड़ितों द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी.

By Paritosh Shahi | May 18, 2025 8:48 PM
an image

Bihar News: पूर्णिया में भोले भाले लोगों को ग्रुप लोन दिलाने के बाद उसे झांसा देकर एक शख्स ने करीब एक सौ लोगों से दो करोड़ रुपये से अधिक रकम ठगी कर फरार हो गया है. रविवार को मधुबनी थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी यादव टोला में लोगों के हंगामे के बाद ठगी का मामला प्रकाश में आया. आरोपी व्यक्ति कृष्णापुरी यादव टोला निवासी उमेश यादव घर छोड़ कर परिवार के साथ फरार बताया जा रहा है.

बैंक से ग्रुप लोन दिलाने की आड़ में की ठगी

कृष्णापुरी यादव टोला पहुंचे लोगों में लड्डू राम ने बताया कि फरार आरोपी उमेश यादव डेढ़ दशक तक गांव-गांव घूम कर सूद पर पैसा लगाता था. इस दौरान उसके सैकड़ों लोगों से बेहतर संबंध हो गये थे. हाल के वर्षों में उसने प्राइवेट बैंक से ग्रुप लोन दिलाने का काम शुरू किया.

खास कर भोली भाली महिलाओं को मोटी रकम लोन दिला कर उससे यह कहकर आधा रकम ले लेता था कि जो रकम उसने लिया है, उसका चुकता वह बैंक को सूद समेत कर देगा. ऐसा करते हुए उसने करीब एक सौ से अधिक लोगों का लोन दिला कर अपने मन मुताबिक रकम ले लिया और किश्त का भुगतान नहीं किया. जब बैंक के कर्मी द्वारा लोन लेने वाले लोगों से तगादा किया जाने लगा तब मामला साफ हुआ.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 19 मई तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

पीड़ितों ने सुनायी आपबीती

पीड़ितों में के. नगर थाना क्षेत्र के झुन्नी की महिला हसीना खातून ने बताया कि उससे 1.35 लाख रुपये लोन की राशि हड़प ली. वहीं झुन्नी की महिला शमसा खातून के 2 लाख रुपये, बीबी हसीना के एक लाख, ललिता देवी के 2.50 लाख,वनभाग के रामटोला के लड्डू राम के एक लाख, देवनंदन यादव के एक लाख एवं उनके पुत्र वधू के 3 लाख, जुबेदा खातून एवं निशा खातून के एक लाख रुपये ठगी करने का आरोप है. ऐसे दर्जन पीड़ित लोग हैं जिन्हें लोन दिला कर उससे मन मुताबिक रकम लेकर ठगी कर लिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

किस्त के डर से महिलाएं परेशान

फिलहाल आरोपी उमेश यादव घर बंद कर फरार हो गया है. केनगर प्रखंड अंतर्गत झुंनी इस्तेम्बरार पंचायत के वार्ड संख्या 10 और 11 की 100 से ज्यादा महिलाओं के साथ लोन के नाम पर ठगी हुई है. अब जब क़िस्त भरने का समय आया तो उमेश यादव गायब हो गया. उसका मोबाइल बंद है. बैंक की तरफ से क़िस्त वसूली का दबाव बढ़ गया है.

महिलाएं परेशान हैं. उन्हें डर है कि अगर समय पर क़िस्त नहीं दी गई तो बैंककर्मी घर आकर बैठ जाएंगे.पंचायत के उपसरपंच मोहम्मद शौकत ने बताया कि पूरे पंचायत से महिलाओं को लोन दिलवाकर करोड़ों रुपये का गबन किया गया है. अगर महिलाओं का पैसा वापस नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे. कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 19 मई तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version