पूर्णिया. विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति पूर्णिया शाखा की बहनों ने युवा ब्लड सेंटर में श्री कृष्ण सेवा संघ के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन शिविर लगाये. इसमें 21 यूनिट ब्लड संग्रह करके जरूरतमंदों के लिए सुरक्षित किया गया है. शाखा की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने बताया कि यह ब्लड डोनेशन शिविर हम लोग कई सालों से लगाते आ रहे हैं क्योंकि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए ब्लड की जरूरत बनी रहती है. उनको मदद मिल सके, यही महिलाओं का मकसद है. शाखा सदस्य नीतू मोदी ने 13वीं बार ब्लड डोनेट किया है. इसी तरह ज्योति अग्रवाल और संगीता पारीक ने भी ब्लड डोनेट किया. मौके पर डॉक्टर निशा प्रकाश, बबीता डोकानिया, निक्की अग्रवाल, रश्मि गर्ग, सरोज लोहिया, निर्मला पारीक मौजूद थी.
संबंधित खबर
और खबरें