बनमनखी के 40, 378 पेंशनधारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ पेंशन : कृष्ण कुमार

बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने पेंशन बढ़ोतरी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि यह एनडीए सरकार का एक महत्वपूर्ण फैसला है.

By Abhishek Bhaskar | June 23, 2025 7:04 PM
an image

बनमनखी. बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने पेंशन बढ़ोतरी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि यह एनडीए सरकार का एक महत्वपूर्ण फैसला है. बुजुर्गों ,विधवा और दिव्यांग जनों की पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया गया है. बिहार के एक करोड़ नौ लाख 69 हजार 255 पेंशनधारियों को माह जुलाई 2025 से बढी राशि मिलेगी. उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार बिहार के सभी वर्गों, समुदायों के प्रति सदैव संवेदनशील रही है. उन्होंने बताया कि जीविका दीदियों को मिलने वाले ऋण पर ब्याज दर 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी गयी है, जो महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त उदाहरण ह. विधायक श्री ऋषि ने बताया कि इस बढ़ी हुई राशि से समाज और परिवार का मान-सम्मान बढ़ेगा और जीवन स्तर में बदलाव आएगा. विधायक ने बताया कि बनमनखी प्रखंड के कुल 40 हजार 378 पेंशनधारियों को माह जुलाई 2025 से इसका सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड अंतर्गत मुख्यमंत्री वृद्ध जन पेंशन योजना के तहत 17 हजार 491, इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन के तहत 11 हजार 885,बिहार निःसकता पेंशन योजना के तहत 4496, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशकता पेंशन योजना के तहत 94, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 2609, लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 3803 यानी कुल 40 हजार 378 चयनित पात्र लाभुकों के खाते में 400 रुपये के बदले 1100 रुपए 10 जुलाई को स्थानांतरित कर दिया जाएगा. विधायक श्री ऋषि ने कहा कि जो पात्र लाभुक अभी भी पेंशन से वंचित हैं, वे आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से आवेदन करके पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version