पूर्णिया. रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत युवा जागृति मंच द्वारा रजनी चौक स्थित त्रिदेव विवाह भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर मे 45 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मौके पर मंच के संस्थापक पवन कुमार चौधरी उर्फ कार्तिक चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है. शिविर में रक्तदान करने के लिए रक्तदाताओं में काफी उत्साह था. संस्थापक श्री चौधरी ने सभी रक्तदाताओं एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया. इस शिविर में अहम यह रहा कि श्री चौधरी ने अपने जीवन का 48वां रक्तदान किया. इससे पहले संस्थापक कार्तिक चौधरी , समाजसेवी दीपक अग्रवाल एवं प्रबुद्ध रक्तवीरों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर शिविर की शुरुआत की. कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुमन सिंह , मुकेश कुमार , अभिषेक कुमार, पल्लव पियुष, ऋषिकेश चौधरी, अजीत झा, कृष्ण देव सिंह, मिथिलेश जायसवाल, अमृत ,पवन सहनी,केशव भगत , संतोष कुमार,सुमित सिंह, उमेश कुमार आदि का सहयोग रहा.
संबंधित खबर
और खबरें