आमरा के ब्लड डोनेशन कैंप में 59 यूनिट रक्त का किया गया संग्रह

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (आमरा) द्वारा जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यह आयोजन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में किया गया.

By AKHILESH CHANDRA | June 16, 2025 7:12 PM
an image

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने किया रक्तदान शिविर आयोजित

मानवता की सेवा के लिए न तो कोई धर्म होता है, न ही कोई मजहब : नवनीत

पूर्णिया. ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (आमरा) द्वारा जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यह आयोजन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में किया गया. सर्वप्रथम जीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. भरत कुमार, आमरा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर कैंप का शुभारंभ किया. यह आयोजन भावेश भाई सोलंकी जी की स्मृति में किया गया. इस कैंप में कुल 59 यूनिट रक्त का संचय किया गया.

इसमें विकास शर्मा, दिव्यांशु कुमार, वरुण ठाकुर ने अपनी-अपनी टीम के साथ अहम भागीदारी निभायी. ऑल इंडिया मोबाइल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सचिन कुमार, उपाध्यक्ष कुंदन कुमार, पवन पोद्दार और सक्रिय मेंबर पारस डागा, सुनील कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार ने पूर्णिया के सभी कंपनी सहित फाइनेंस के पदाधिकारियों और प्रमोटर्स को साधुवाद दिया. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन के साथ ही ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने पूरे प्रदेश में 15 स्थानों पर रक्तदान शिविर के अपने आयोजन को पूरा कर लिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय नेतृत्व खासकर चेयरपर्सन कैलाश लखियानी और जॉइंट सेक्रेटरी नवनीत पाठक को इस आयोजन को मोटिवेट और सफल बनाने के लिए साधुवाद दिया. इस शिविर के मौके पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. भरत कुमार के अलावा डॉ. कनिष्क कुणाल व डॉ. ऋषभ भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version