राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे पूर्णिया के 60 प्रतिभागी

प्रतिभागी टीम को रवाना

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 6:06 PM
feature

डीएम ने हरी झंडी दिखाकर कर किया प्रतिभागी टीम को रवाना पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय युवा उत्सव /विज्ञान मेला 2024 में चयनित कलाकारों को भाग लेने के लिए समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.मौके पर उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री (भाप्रसे) , निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी नीरज नारायण पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविशंकर उरांव एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. ज्ञात हो कि पूर्णिया में 24. नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 के विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान पर चयनित कलाकारों/ विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 के आयोजन में भाग लेने हेतु रवाना किया गया है. राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा आयोजित किया जाएगा. इस उत्सव का आयोजन 30 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक निर्धारित है. राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सभी जिलों से जिला स्तर पर युवा उत्सव से विभिन्न विधाओं में चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकारों एवं दलों की भागीदारी करायी जाएगी. पूर्णिया जिले से विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त चयनित प्रतिभागियों की कुल संख्या 60 है. इसमें पुरुष कलाकारों की संख्या-31और महिला कलाकारों की संख्या-29 शामिल है. फोटो- 29 पूर्णिया 18- हरी झंडी दिखाकर कर प्रतिभागी टीम को रवाना करते डीएम.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version