प्रतिनिधि , पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के वीरपुर लोखड़ा मुसहरी टोला के पास छापामारी कर 96.250 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. विदेशी शराब में सिग्नेचर , बीयर शामिल है. थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि वीरपुर लोखडा हरिजन टोला के पास एक घर से 96.250 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. सिग्नेचर 750 एमएल 44 बोतल 33 लीटर, 750 एमएल 11 बोतल, बियर 110 बोतल 55 लीटर शामिल है.मामले में गौतम कुमार खुश्कीबाग निवासी और वीरपुर लोखडा निवासी मिथलेश कुमार और रजनीश कुमार के विरुद्ध मद्य निषेध नियम के तहत विधिवत कानूनी कार्यवाही की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें