बिहार में एक ब्रांडेड कंपनी के नाम पर चल रही थी करोड़ों की फर्जी फैक्ट्री, नकली मोबिल का धंधेबाज गिरफ्तार

Bihar News: पूर्णिया के मधुबनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली मोबिल बनाने वाली एक फर्जी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. किराए के मकान से चल रही इस फैक्ट्री में एक ब्रांडेड कंपनी समेत कई नामी ब्रांड के नाम पर नकली मोबिल तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा था. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली मोबिल और सामान जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

By Abhinandan Pandey | April 10, 2025 11:29 AM
an image

Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में एक ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली मोबिल तैयार कर मार्केट में सप्लाई करने वाले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में तैयार मोबिल से भरा ड्रम, एक लीटर का खाली डब्बा, कैप, कंपनी का स्टीकर एवं उपकरण बरामद किया गया है. यह कार्रवाई कंपनी के अधिकारी की सूचना के बाद मधुबनी थाना की पुलिस द्वारा बुधवार की दोपहर मौलवी टोला स्थित एक घर में की गई.

पुलिस ने छापेमारी कर वाहनों में इस्तेमाल किये गये मोबिल एवं उसे रिफाइन करने का मशीन भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मो. बाबर एवं मो. अजहर के घर से मोबिल बरामद किया गया है. दोनों रिश्ते में सगे भाई हैं. कंपनी के अधिकारी के आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिफाइंड में कलर मिलाकर बनाया जाता था मोबिल

वहीं कोलकाता से पहुंचे कंपनी के रिजनल मैनेजर देवाशीष दत्त ने बताया कि पूर्णिया के मार्केट से लगातार सूचना मिल रही थी कि एक ब्रांडेड कंपनी के नाम से दुकानों में नकली मोबिल की सप्लाई एक व्यक्ति द्वारा की जा रही है. सूचना का सत्यापन किया गया, तो मामला सही पाया गया.

उन्होंने बताया कि वाहनों में इस्तेमाल किये गये मोबिल को स्टोर किया जाता था और उसे रिफाइंड कर उसमें कलर मिलाया जाता था. इसके बाद तैयार मोबिल कंपनी के डब्बे में भरकर उसमें लेवल लगाकर मार्केट में सप्लाई कर रहा था. उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत मधुबनी थाना की पुलिस को की गई.

करीब दो साल से चल रहा था यह फर्जी धंधा

पुलिस की छापेमारी में आरोपी व्यक्ति के घर से सिर्फ एक ही ब्रांडेड कंपनी का नकली मोबिल ही नहीं कई कंपनियों के नाम से मोबिल से भरा डब्बा बरामद किया गया है. यह गोरख धंधा करीब दो साल से चल रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी व्यक्ति पहले बस स्टैंड के पास एक घर से मोबिल बनाने का धंधा कर रहा था. करीब 20 दिन पहले वह मौलवी टोला स्थित अपने घर से मोबिल बनाकर बाजार में बेचने का काम कर रहा था.

आरोपी व्यक्ति के घर वालों का कहना है कि तैयार किया गया मोबिल सिर्फ पंपिंग सेट मशीन में इस्तेमाल किया जाता है. अगर ऐसी बात है, तो बाइक में डालने वाले एक लीटर वाला सैकड़ों खाली डब्बा किस प्रकार बरामद किया गया.

Also Read: आरा तनिष्क कांड का मास्टरमाइंड निकला देश का सबसे बड़ा ‘गोल्ड थीफ’, जेल से नेटवर्क बना तकनीक से जोड़ी थी टीम

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version