धमदाहा. मीरगंज थानाक्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान मो. केशो आलम (55 ) नगर पंचायत मीरगंज के वार्ड नंबर 5 रंगपुरा निवासी के रूप में की गई . जानकारी के अनुसार, मो. केशो आलम अपने घर रंगपुरा से मीरगंज किसी कार्य से जा रहे थे. इसी दौरान त्रिमुहानी से मीरगंज जाने वाले रास्ते में गोदाम के समीप दो बाइक की टक्कर हो गई. घटना मंगलवार को लगभग 11 बजे दिन में घटी. घटना के बाद घायल को गंभीर हालत में पूर्णिया जीएमसीएच भेजा गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. इसके बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रात 8 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के तीन बेटे और चार बेटियों समेत परिजनों में मातम पसरा हुआ है. वहीं परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. वहीं इस विषय में मीरगंज थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी परिजनों द्वारा नहीं दी गयी है. जानकारी मिलने पर कार्यवाही की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें