ठोकर लगने पर बाइक सवार छात्र को पीट किया अधमरा, आरोपित गिरफ्तार

आरोपित गिरफ्तार

By Abhishek Bhaskar | July 13, 2025 6:16 PM
an image

अमौर. बाइक से ठोकर लगी तो आक्रोशित व्यक्ति ने बाइक सवार छात्र की बेरहमी पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे परिजनों ने आनन फानन में अमौर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए उसे पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया है जहां छात्र जीवन और मृत्यु बीच संघर्ष कर रहा है. घायल छात्र की पहचान मो दिलशाद उम्र 19 वर्ष पिता मो शहाबुद्दीन, साकिन रमणी, वार्ड नं. 02, पंचायत बंगरा मेहदीपूर, थाना अमौर के रूप में की गई है. इस संबंध में घायल छात्र के पिता मो शहाबुद्दीन ने अमौर थाना कांड सं. 297/25 के तहत नामजद प्राथमिक दर्ज करायी है. मामले में मो शहाबुद्दीन ने बताया कि 11.07.25 को उसका लड़का मो दिलशाद पूर्णिया से परीक्षा देकर अपने घर रमणी लौट रहा था. रास्ते में संध्या 6.30 बजे बाड़ा ईदगाह पंचायत के जुबेर चौक हक्का के समीप उसकी बाइक से हक्का ग्रामवासी मो नईम को हल्की ठोकर लग गई. इससे आक्रोशित होकर मो नईम ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर हंगामा खड़ा कर दिया और उसके लड़के को बाइक से उतार बेरहमी से पिटाई करने लगा. उसे इतना पीटा कि वह होकर बेहोश होकर सड़क पर गिर गया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मो शहाबुद्दीन द्वारा दिये गये आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. कांड पर त्वरित कार्यवाई करते हुए कांड से जुड़े मुख्य आरोपी मो नईम को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है .

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version