कस्तूरबा स्कूल की व्यवस्था की तीन सदस्यीय टीम ने की जांच

जलालगढ़

By Abhishek Bhaskar | June 20, 2025 7:39 PM
an image

जलालगढ़. प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टाइप थ्री की स्थिति और रखरखाव की जांच के लिए डीएम के निर्देश पर गुरुवार को तीन सदस्यीय जांच टीम विद्यालय पहुंची. टीम ने विद्यालय परिसर, भवन की स्थिति, छात्राओं के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं, शौचालय, पेयजल, भोजन, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन किया . जांच टीम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अविनाश कुमार अमन के साथ कार्यक्रम सहायक शम्स आलम ,लेखा सहायक नुरैन अंसारी शामिल थे. टीम ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर मौजूद छात्रों व शिक्षकों से भी बातचीत की. विद्यालय में बिजली, शुद्ध पेयजल, छात्राओं की उपस्थिति, भोजन की गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था आदि बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की . बीईओ अविनाश कुमार अमन ने बताया कि जांच के क्रम में मिली जानकारी व स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी. उसके बाद ही आवश्यक कदम या कार्रवाई पर कोई निर्णय लिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version