प्रतिनिधि, भवानीपुर. भवानीपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या-01 स्थित सर्कल टोला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.50 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. साथ ही, मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या-01 निवासी मो. मुमताज आलम का 25 वर्षीय पुत्र मो. राज भवानीपुर थाना कांड संख्या 145/22 में नामजद अभियुक्त है. उस पर पहले से ही वारंट और कुर्की का आदेश जारी था.मंगलवार को पुलिस की टीम जब कुर्की के लिए उसके घर पहुंची, तभी संजोगवश वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मो. राज शराब बिक्री में भी संलिप्त है. इसके बाद सहायक अवर निरीक्षक सुभाष कुमार के नेतृत्व में जब उसके घर की तलाशी ली गई तो वहां से कुल 3.50 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इस मामले में भवानीपुर थाना कांड संख्या 157/25 दर्ज किया गया. पूछताछ के क्रम में के एक और खुलासा किया की अपने एक साथी के साथ मिलकर 24 जून को भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से एक सुपर स्प्लेंडर बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर BR 43X 4365) चोरी की थी. इस संबंध में भवानीपुर निवासी अनिकेत कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के घर से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली. इस मामले में भवानीपुर थाना कांड संख्या 149/25 दर्ज कर अनुसंधान की जिम्मेदारी एएसआई विनोद कुमार को सौंपी गई थी. दोनों मामलों में नामजद अभियुक्त मो. राज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें