अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को अभाविप ने दी श्रद्धांजलि

बनमनखी.

By Abhishek Bhaskar | June 18, 2025 6:29 PM
feature

बनमनखी. बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत मुख्य बाजार नेहरू चौक स्थित अभाविप के नगर मंत्री प्रहलाद कुमार के नेतृत्व में अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई.अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार ने कहा कि यह विमान दुर्घटना पूरे देश को दुखी कर गई है.इस ह्रदय विदारक हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति एवं केदारनाथ जा रहें हेलिकॉप्टर क्रैश में पांच लोगों सहित पायलट की मौत हो गई . आज सभी कार्यकर्ताओं के साथ शोक संवेदना व्यक्त की . विहिप प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी ने कहा कि अहमदाबाद की यह घटना कुछ परिवारों का नहीं, पूरे समाज का नुकसान है. कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.अधिवक्ता शशिशेखर ने बताया कि यह विमान दुर्घटना सभी के लिए गहरी क्षति है.उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है,उनके दुख में वे पूरी तरह सहभागी हैं.श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह नीरज कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया, संतोष झा, कुमार गौरव, रंजित गुप्ता, वीरनारायण गुप्ता, अर्जुन यादव, दिनेश चौधरी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version