धमदाहा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कन्या बघवा में टोला सेवक की बहाली के नाम पर दो लाख रुपये मांगने का आरोप हेडमास्टर पर लगाया गया है. वायरल ऑडियो को लेकर शिकायतकर्ता विजय रजक ने शनिवार को धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया. इसमें बताया कि उसकी पत्नी मनीषा रजक ने 16 मई को टोला सेवक पद पर आवेदन किया था. उस समय विद्यालय प्रधान ने आवेदन लेते समय सौ रुपये लिए थे और उन्होंने कहा था कि नियोजन करवाना है तो मुझसे मिलना होगा. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बहाली के एवज में दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की. इस बाबत विद्यालय प्रधान संजय झा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सारा आरोप निराधार है. जिसका अंक ज्यादा होगा उसी का नियोजन होगा. वहीं धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आवेदन दिया गया है. जांच करवाते हैं. सही पाए जाने पर विद्यालय प्रधान पर कार्यवाही की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें