जमीन सर्वेयर पर लगाम कसे प्रशासन, वरना घर-घर होगी महाभारत : पप्पू यादव

वरना घर-घर होगी महाभारत

By Abhishek Bhaskar | April 17, 2025 6:39 PM
an image

पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने जिला प्रशासन से कहा है कि वह जमीन के सर्वेयरों पर लगाम लगाएं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो जिले में घर-घर महाभारत की स्थिति बन जायेगी. गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में सांसद पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि जिले के अधिकांश सीओ ने अंचल को रावण और कंस का अड्डा बना दिया है. हमने कई बार मंत्री से बात करके इसकी शिकायत की है. यही स्थिति जमीन सर्वेयर की है. हमने डीएम से सर्वेयर के क्रिया-कलापों की शिकायत की है और कहा है कि इसे रोकिये, नहीं तो यहां महाभारत की स्थिति बनती जा रही है. मैंने ग्रामीणों से कहा है कि यदि सर्वेयर पैसे लेकर काम कर रहे हैं, तो उसका बहिष्कार करें. इस मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, संजय सिंह, अशोक दास, सड्डू यादव, मोहम्मद जहांगीर, मंटू यादव मोहम्मद समीउल्लाह आदि मौजूद थे. अफसरों के कॉल डिटेल की जांच हो सांसद पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि ब्लॉक और थाना की स्थिति बहुत ही बुरी है. बिना पैसा लिए कोई काम नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि जो विधायक, मंत्री विकास का राग अलाप रहे हैं, हम उनसे आग्रह करेंगे कि आप इतने ताकतवर हैं,तो पूर्णिया को भ्रष्टाचार से मुक्त कीजिये. उन्होंने कहा कि पूरी सरकार वसूली में लगी है. बिहार में जितना टेंडर सरकार भवन का काम हुआ है, वह सब मैनेज हुआ है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच और पदाधिकारियों के टेलीफोन डिटेल निकाला जाना चाहिए. आवास, आरडब्लूडी, सिंचाई एवं नगर निगम विभाग की क्रियाकलापों की जांच होनी चाहिए. 20 साल बाद प्रधानमंत्री सड़क का दिलाया पूर्ण लाभ सांसद पप्पू यादव ने कहा कि 20 वर्ष से डबल इंजन की सरकार रही, लेकिन यहां रेलवे, सड़क, बड़ा पुल और हवाई जहाज सेवा का काम नहीं शुरू हुआ. कुर्सेला बिहारीगंज और गलगलिया जलालगढ़ रेलखंड का काम उन्हीं के कार्यकाल में शुरू हुआ. 20 साल के बाद अब पूर्णिया जिले की लगभग सड़क को प्रधानमंत्री सड़क योजना में ले लिया गया है. नये स्टेडियम, कॉलेज और प्रखंड बनाने को प्राथमिकता सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कसबा, झील टोला और जानकी नगर में स्टेडियम बनाने का काम शुरू होगा. जानकीनगर, रुपौली और बरहरा में डिग्री कॉलेज बनेगा. इस सिलसिले में उनके द्वारा शिक्षा विभाग के सचिव से कई बार मुलाकात की गई और उन्हें पत्र भी भेजा गया है.उन्होंने कहा कि जानकी नगर और मोहनपुर को ब्लॉक बनाना हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए सूबे के मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version