डीएम ने सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश
शहरी क्षेत्र की साफ सफाई का निर्देश
जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया को पूर्णिया शहरी क्षेत्र की साफ सफाई कराने तथा सिविल सर्जन पूर्णिया को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.सम्मान पानेवालों की सूची बनाने का निर्देश
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सड़क दुर्घटना के दौरान किसी की जान बचाने वाले मददगार, गुड सेमेरिटन और खेल के विभिन्न विद्याओं में पूर्णिया जिला का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए जिला खेल पदाधिकारी को पूर्ण विवरणी ससमय तैयार करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है