पूर्णिया एयरपोर्ट पर बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई हाइलेबल मीटिंग
समीक्षा के दौरान निर्माण कंपनी को 20 अगस्त तक पूरा करने का डेट लाइन दी गयी
पूर्णिया. अगर सबकुछ ठीक रहा तो बिहार में आचार संहिता लागू होने से पूर्व पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो जायेगी. इसके लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में गुरूवार को पूर्णिया एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार की अध्यक्षता में हाइलेबल मीटिंग हुई. मीटिंग में हवाई सेवा की अबतक की तैयारियों की समीक्षा की गयी. एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्यों में जुटी निर्माण कंपनी को 20 अगस्त तक पूरा करने का डेट लाइन दी गयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में इसका उद्घाटन हो जायेगा.
बैठक में मुख्य सचिव के आलावा एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय एस सिद्धार्थ, नगर एवं विमानन के निदेशक डॉक्टर निलेश रामचंद्र देवड़े, पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार, डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल, डीएम अंशुल कुमार, एसपी स्वीटी सहरावत, इंडियन एयर फोर्स केविंग कमांडर आदि प्रमुख रूप से शामिल थे. इससे पहले मुख्यसचिव लगभग 11 बजे चूनापूर हवाई अड्डा पहुंचे और दोपहर 1.10 बजे चूनापूर हवाई अड्डा से निकल गये.
स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनेगा पूर्णिया एयरपोर्ट
……………………………
अबतक की तैयारी
-पूर्णिया एयरपोर्ट के संपर्क पथ का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है- सिविल एनक्लेव को जोड़ने के लिए मुख्य रास्ता तैयार किया जा रहा है-हवाई अड्डे के निर्माण के लिए चारदीवारी का काम पूरा हो चुका है-एनएच- 107 से एयरपोर्ट को कनेक्ट किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है