डाॅ दिलीप जायसवाल पर लगाये गये आरोप दुर्भावना से ग्रसित

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | July 8, 2025 5:16 PM
an image

पूर्णिया. भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरिता राय ने कहा है कि जन स्वराज नेता प्रशांत किशोर द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद डाॅ दिलीप जायसवाल पर लगाए गए तमाम आरोप तथ्यहीन, बेबुनियाद और दुर्भावना से ग्रसित हैं. यहां जारी बयान में श्रीमती राय ने कहा है कि डॉ. दिलीप जायसवाल विगत कई दशकों से भाजपा की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हुए आम जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. पूर्णिया, अररिया, कटिहार व किशनगंज के पंचायत प्रतिनिधियों के मतों से वे लगातार निर्विवाद रूप से विधान परिषद के भी चुने जाते रहे हैं. मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती राय ने अपने बयान में कहा है कि श्री जायसवाल सरल,ईमानदार, पारदर्शी और लोकप्रिय छवि के व्यक्ति हैं और अपनी कार्यक्षमता और मेहनत की बदौलत माता गुजरी मेडिकल कॉलेज के निर्देशक हैं. क्षेत्र की जनता भी इस सच की गवाह है कि मेडिकल कॉलेज के जरिये उन्होंने लाखों जरुरतमंद लोगों को मुफ्त चिकित्सा सेवाउपलब्ध करायी है. भाजपा नेता होने के बावजूद उन्होंने धर्म और दल से उपर उठकर समाजिक सेवा को आधार बनाकर राजनीति की है. श्रीमती राय ने कहा है कि प्रशांत किशोर कुशल सलाहकार हो सकते हैं पर राजनीतिज्ञ नहीं. आज तक वे जिस डाल पर बैठे हैं उसी डाल को उन्होंने धराशायी कर दिया. वे एक तानाशाह की तरह राजनीति करना चाहते हैं. इसलिए वे हर एक दूसरे को व्यक्तिगत रूप से अनर्गल आरोप लगाते हैं जबकि व्यक्तिगत लांक्षण अनुचित है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version