स्नातक नामांकन में अवैध वसूली का आरोप

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | July 25, 2025 6:20 PM
an image

पूर्णिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिष्टमंडल ने कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह को ज्ञापन सौंपा. मौके पर विभाग संयोजक नीतीश निक्कू ने आरोप लगाया कि सत्र 2025- 29 स्नातक नामांकन के नाम पर कई अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालय में छात्राओं से अवैध वसूली की जा रही है. इसे लेकर हमलोगों ने विवि प्रशासन को साक्ष्य के तौर पर कई वीडियो एवं फोटो उपलब्ध कराया है. उन्होंने बताया कि छात्राओं को नामांकन पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लेने का प्रावधान है. इसकी अनदेखी कर महाविद्यालयों में छात्राओं से 300 से 500 तक लिया जा रहा है. वहीं छात्रों से भी निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिया जा रहा है. जो छात्र अधिक शुल्क देने से इनकार करते हैं उनसे प्रधानाचार्य की शह पर महाविद्यालय के कर्मचारी बदसलूकी पर उतर जाते हैं और उनका नामांकन नहीं लिया जाता है. जिला संयोजक दीपक कुमार ने आरोप लगाया कि आए दिन महाविद्यालय से अवैध वसूली की बात सामने आती है. विवि ने अगर इस पर ठोस निर्णय लेकर उचित कार्रवाई नहीं की तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन को बाध्य होगी. वही मौके पर नगर मंत्री आर्यन यादव, राकेश कुमार, शुभम कुमार आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version