पशु टीकाकर्मियों ने किया एफएमडी अभियान का बहिष्कार

बायसी

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 5:37 PM
an image

प्रतिनिधि, बायसी. प्रखंड पशुपालन कार्यालय में प्रखंड के सभी पशु टीकाकरण कर्मियों ने एफएमडी का विरोध किया . एफएमडी का विरोध जताते हुए सभी कर्मियों ने पशु चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन दिया .आवेदन के माध्यम से बताया गया कि अभी जो एफएमडी का टीकाकरण होने वाला है वह सभी कर्मी इसका बहिष्कार कर रहे हैं और वे लोग सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे . एक वर्ष से उन लोगों के द्वारा जो टीकाकरण किया गया है अभी तक उनका मानदेय उन्हें नहीं मिला है . पशु टीकाकरण कर्मी करीब 10 वर्षों से अपना सेवा दे रहे हैं . बगल के राज्य झारखंड में सरकार सभी पशु टीकाकरण कर्मी को 6000 प्रति माह मानदेय दे रही है . इन लोगों का भी कहना है कि सरकार की ओर से हमलोगों को भी प्रति माह मानदेय मिलना चाहिए . अभी इन लोगों को काम के अनुसार ही पैसा दिया जाता है . पशु टीकाकरण कर्मी का कहना है कि जब वे पशु का इलाज के लिए जाते हैं तो उनपर भी खतरा बना रहता है . इस स्थिति में यदि उनकी मृत्यु हो जाती है तो सरकार उनके लिए बीस लाख का बीमा करे और तत्काल दो लाख रुपया उन्हें तुरंत दिया जाए. यदि सरकार इन सभी मांगों को नहीं मानती है तो उन लोगों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा . इस मौके पर सुधाकर प्रसाद यादव, राजेश कुमार, धीरेंद्र कुमार यादव ,ललित कुमार यादव ,नकुल यादव समेत सभी टीकाकरण कर्मी मौजूद थे .

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version