पूर्णिया विवि में स्नातक में 50 हजार सीटों पर नामांकन को छह मई से ऑनलाइन अप्लाई

पूर्णिया विवि में स्नातक में 50 हजार सीटों पर

By Abhishek Bhaskar | May 3, 2025 7:02 PM
an image

पूर्णिया. पूर्णिया विवि के स्नातक सत्र 2025-29 सीबीसीएस के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए 6 मई से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा. एक जुलाई से नये सत्र की कक्षा प्रारंभ हो जायेगी. सीमांचल के करीब तीन दर्जन डिग्री कॉलेजों में 50 हजार से अधिक सीट के लिए यह नामांकन होगा. इस संबंध में पूर्णिया विवि के मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए 6 मई से इच्छुक छात्र-छात्रा ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. गौरतलब है कि कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई विवि नामांकन समिति की बैठक में बिंदुवार योजना बनायी गयी. जानकारी के मुताबिक सभी छात्र-छात्राओं को नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र में कुल 02 जिले चुनने का विकल्प होगा. इसमें 01 गृह जिला एवं 01 अन्य जिला का विकल्प होगा. अधिकतम 07 महाविद्यालयों का विकल्प उपलब्ध रहेगा. इनमें 05 महाविद्यालय गृह जिला में जबकि 02 अन्य एक ही जिले के होंगें. किशनगंज जिला में कम महाविद्यालय होने के कारण गृह जिला में 03 जबकि अन्य एक ही जिले में 04 महाविद्यालय के विकल्प उपलब्ध होगें. आवेदन के समय मूल अंकपत्र और आरक्षण हेतु जाति प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से अपलोड करना अनिवार्य होगा जोकि नामांकन के समय कॉलेज लॉगिन में भी उपस्थित रहेगा. कॉलेजों में होगा नामांकन व सत्यापन प्रकोष्ठ का गठन प्रत्येक महाविद्यालय में प्रधानाचार्य द्वारा नामांकन एवं सत्यापन प्रकोष्ठ का गठन किया जायेगा. इसके सदस्य महाविद्यालय के शिक्षक होगें. एक शिक्षक नामांकन नोडल भी नियुक्त करना होगा. नामांकन एवं सत्यापन प्रकोष्ठ महाविद्यालय में संपूर्ण नामांकन प्रक्रिया एवं विद्यार्थीयों द्वारा अपलोड किये गये शैक्षणिक अंक पत्रों/जाति प्रमाण पत्रों ,लिंग, दिव्यांग प्रमाण पत्रों आदि की जांच एवं भौतिक सत्यापन गहनता से करेगें.नामांकन में किसी भी प्रकार कि त्रुटि पाये जाने की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य एवं नामांकन नोडल अधिकारी की होगी. दोबारा मौका नहीं : किसी भी विद्यार्थी का एक बार मेधा सूची में चयनित होने के पश्चात् केवल उसी मेरिट के आधार पर नामांकन का मौका एक ही बार दिया जायेगा. यदि वह विद्यार्थी प्रथम मेरिट में चयनित होता है और किसी कारणवश अपना नामांकन नहीं लेता है, तब वह द्वितीय मेरिट लिस्ट में नामांकन का दावेदार नहीं रहेगा. ऐसे में कम अंक वाले अन्य विद्यार्थियों के द्वारा उस सीट को भर लिया जायेगा. तृतीय मेधा सूची जारी होने से पूर्व सिर्फ एक बार एमजेसी विषय एवं कॉलेज को अपडेट करने का मौका दिया जायेगा .यदि वह तब भी अपडेट नहीं करता है तब वह तृतीय सूची में भी नामांकन का दावेदार नहीं होगा. ठीक उसी प्रकार द्वितीय मेधा सूची में चयनित विद्यार्थी यदि नामांकन नहीं लेते है तब बिना अपडेट किये तृतीय मेरिट के आधार पर नामांकन के दावेदार नहीं होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version