स्नातक नामांकन को समर्थ पोर्टल पर अबतक 30 हजार के करीब अप्लाई

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | June 20, 2025 7:37 PM
an image

पूर्णिया. सीमांचल के 34 कॉलेज में 55 हजार 200 सीटों पर स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विवि के समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई का आंकड़ा 30 हजार के करीब पहुंच गया है. 14 जून को 1155, 15 जून को 3208, 16 जून को 5104, 17 जून को 5475, 18 जून को 5227 और 19 जून को 4863, 20 जून को शाम 5-50 बजे तक 3406 समेत 28438 आवेदन आये. इनमें आर्टस में 23923, साइंस में 3928 और कॉर्मस में 573 आवेदन शामिल हैं. गौरतलब है कि कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. नवनीत कुमार और समर्थ नोडल पदाधिकारी डॉ. सुमन सागर सफलतापूर्वक ऑनलाइन अप्लाइ की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. 23 जून तक ऑनलाइन आवेदन, 14 जुलाई को प्रथम मेरिट लिस्ट की घोषणा और 15 जुलाई से नामांकन शुरू होगा. 28 जुलाई से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षा शुरू हो जाएगी. सीटे रिक्त रहने पर 12 अगस्त को अगली मेरिट लिस्ट जारी होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version