बनमनखी. पिछले मार्च क्लोजिंग में राजस्व संग्रह में अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को बुधवार को 33/11 शक्ति उपकेंद्र आइसीडीएस में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता चन्द्रशेखर प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पूर्णिया पश्चिमी बालवीर प्रसाद बागिश एवं सहायक अभियंता बनमनखी मिंटू कुमार रजक ने शिरकत की. कार्यक्रम में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बनमनखी के तीनों सेक्शन क्रमशः बनमनखी वन,बडहाराकोठी एवं बनमनखी टू के स्पाट बिलिंग और स्पाट पेमेंट एमआरसी एवं मानव बल को अच्छा कार्य करने के लिए शिल्ड एवं मेडल दिया गया. बरसात के मौसम में कार्य करने के लिए रेनकोट प्रदान किया गया. पदाधिकारियों ने कहा कि इस बार विभागीय लक्ष्य से अधिक राजस्व संग्रह किया गया है. स्पॉट बिलिंग और स्पॉट पेमेंट में तेजी लाने की बात कही. स्मार्ट मीटर लगाने केकार्य में तेजी लाने तथा खराब मीटरों को हर हाल में तेजी से बदलने कहा. थ्री फेज मीटर बदलने के कार्य को भी पूरा करने पर जोर दिया. सहायक अभियंता बनमनखी मिंटू कुमार रजक ने पंचायत स्तर पर प्रतिनियुक्त एमआरसी को नजदीकी स्मार्ट मीटर एजेंसी से आपसी समन्वय स्थापित कर खराब मीटरों को बदलने का निर्देश दिया. इस मौके पर सहायक अभियंता एनसीसी आकाश पाण्डेय, आइटी मैनेजर राहुल कुमार सिंह, कनीय अभियंता बनमनखी वन अजित कुमार, कनीय अभियंता बनमनखी टू रणजीत कुमार देव, कनीय अभियंता बडहाराकोठी प्रभात कुमार, स्मार्ट मीटर सुपरवाइजर सोनू दास, हीरा लाल शर्मा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें