पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा को नई ऊर्जा और दिशा देने के उद्देश्य से पार्टी नेतृत्व ने मो. अजहर को मोर्चा पूर्णिया का नया जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है. जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज सिंह ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है. अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि मो. अजहर एक कर्मठ, समर्पित और सामाजिक सरोकार से जुड़े नेता हैं. उनके नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा और अधिक सक्रिय, संगठित और जनसंपर्कशील बनेगा. पूर्णिया सहित सीमांचल में भाजपा के जनाधार को और मजबूत करने में यह मनोनयन मील का पत्थर साबित होगा.मो. अजहर ने भाजपा नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता होगी. भाजपा जिला परिवार, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा समेत विभिन्न इकाइयों ने मो. अजहर को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की है.
संबंधित खबर
और खबरें