हल्की बारिश में ही पानी-पानी हुआ बड़हरा बाजार

बीकोठी

By Abhishek Bhaskar | May 23, 2025 5:59 PM
feature

प्रतिनिधि,बीकोठी. बीते दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने प्रखंड मुख्यालय से लेकर बाजार तक की सूरत बिगाड़कर रख दी है. पूरा बाजार पानी-पानी हो गया. हर जगह लोग जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. बस स्टैंड से लेकर मदरसा होते हुए छठ पोखर तक घुटना से लेकर जांघ तक पानी जम गया है. एक तो नाला का सर्वथा अभाव है. जहां नाला है भी वहां भी पूरी तरह से लबालब भरकर उसका गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. कुल मिलाकर बारिश से बड़हरा बाजार की स्थिति नरकीय हो चुकी है. प्रखंड मुख्यालय, बसस्टैंड से लेकर गुदरी बाजार, दुर्गा चौक से गुदरी बाजार तथा मदरसा से बड़हरी छठ पोखर सहित अन्य जगहों पर बारिश के बाद सड़कों पर जलजमाव हो गया. जलजमाव होने से लोगों को सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है. इस संबंध में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 के जिला परिषद सदस्य निधि भारती ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में यह सड़क एवं नाला निर्माण का कार्य एक साथ किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जहां भी नाला बना हुआ है उसकी सफाई पर जोर दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version