भवानीपुर. प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति 20 सूत्री के अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने प्रखंड कार्यन्वयन सदस्य सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी भवानीपुर को 25 जून को बैठक करने का अनुरोध किया था. हालांकि बुधवार को यह बैठक नहीं हो सकी. प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि भवानीपुर प्रखंड में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पदस्थापन नहीं होने के कारण तथा प्रतिनियुक्ति की सूचना भी प्रखंड कार्यालय को नहीं रहने के कारण बैठक आयोजित करना कदापि संभव नहीं है. बैठक आयोजित करने के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा अनुपम कुमार से मार्गदर्शन की मांग की है जिससे 20 सूत्री के अध्यक्ष द्वारा बैठक करने की मांग के अनुसार बैठक आयोजित की जा सके. मार्गदर्शन मिलने पर बैठक आयोजित की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें