जलालगढ़. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के 74 मतदान केंद्र की मूलभूत सुविधाओं की जांच प्रखंड प्रशासन ने की. सोमवार को जांच के दौरान बीडीओ ममता कुमारी एवं सीओ मो सबीहूल हसन ने संयुक्त रूप से सभी मतदान केंद्र की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए उसकी रिपोर्ट तैयार की. बताया कि कसबा विधानसभा अंतर्गत जलालगढ़ प्रखंड में बूथ संख्या 103 से 176 बूथ क्रमांक है. इस बार के चुनाव में 74 मतदान केंद्र के अलावे इसके सहायक बूथ का निर्माण किया जायेगा. सभी मतदान केंद्र पर बिजली, पीने के पानी के लिए चापाकल व नल, रैंप तथा शौचालय की वास्तविक स्थिति को देखा. मतदान कर्मी से लेकर मतदाताओं को मतदान कराने एवं करने में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए सभी व्यवस्था का ध्यान रखे जाने की जानकारी बीडीओ ने दी. मौके पर विभिन्न मतदान केंद्र खासकर सरकारी विद्यालयों के विद्यालय प्रधान ने प्रखंड अधिकारियों को वर्तमान स्थिति से अवगत कराया.
संबंधित खबर
और खबरें