प्रतिनिधि, भवानीपुर . प्रखंड में पंचायत उपचुनाव 2025 के अंतर्गत निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्यों एवं पंचों को प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी विकाश कुमार ने चार निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र सौंपा.जिन जनप्रतिनिधियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया, उनमें शशिकांत, वार्ड सदस्य, बसंतपुर चिन्तामणि, क्षेसं 06, रोजीदा खातुन, पंच, श्रीपुर मिलिक, क्षेसं 02 बुधिया देवी, पंच, सोनदीप मिलिक, क्षेसं11और चम्पा देवी, पंच, सोनमा, क्षेसं.14 शामिल हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर उनके लिए जनता की सेवा और पंचायत विकास के लिए समर्पित होने का है. उन्होंने विश्वास जताया कि सभी प्रतिनिधि ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें