केवाइसी के नाम पर धोखाधड़ी से रहें सतर्क

साइबर अपराध और ऑन लाइन धोखाधड़ी के खिलाफ

By SATYENDRA SINHA | July 11, 2025 6:54 PM
an image

पूर्णिया. साइबर अपराध और ऑन लाइन धोखाधड़ी के खिलाफ लगातार लोगों को जागरूक कर रहे एसबीआई के पूर्व मुख्य प्रबंधक एवं पूर्व वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कान्त झा ने केवाईसी के मामले में लोगों को सतर्क रहने को कहा है. श्री झा ने कहा है कि इन दिनों मतदाता सूची अपडेट का कार्य चल रहा है जिसके तहत बीएलओ घर घर जा रहे हैं और सम्बंधित जानकारियां जुटा रहे हैं और गणना प्रपत्र जमा ले रहे है जिसे ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है. यह अभियान 26 जुलाई तक चलेगा. यह एक सरकारी प्रक्रिया है लेकिन यह देखा जा रहा है कि इसी की आड़ में कुछ बाहरी व्यक्ति भी केवाईसी के नाम पर क्षेत्रों मे घूम रहे है जो धोखाधड़ी का प्रयास कर सकते है अतः सावधान रहें. किसी भी अनजान व्यक्ति का सहयोग ना ले अन्यथा वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है. अजय कांत झा ने कहा है कि अगर कोई डिजिटल ठ़ग वोटर लिस्ट मे नाम अपडेट करने के नाम पर आपके मोबाइल पर लिंक भेजे तो सावधान रहे. अनजानों के द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक ना करे, ना ही किसी प्रकार का पासवर्ड अथवा ओटीपी को ही शेयर करे अन्यथा धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है और वित्तीय नुकसान भी हो सकता है. इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक कहता है जानकर बने और सतर्क रहे. किसी प्रकार का धोखाधड़ी होने पर साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत तुरंत दर्ज करे. श्री झा ने सभी से अपने परिजनों, परिचितों, दोस्तों और मित्रों को भी जागरुक करने का आग्रह किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version