प्रतिनिधि, बनमनखी. अनुमंडल मुख्यालय के श्री राधाकृष्ण मंदिर में बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई. इसे लेकर सुबह में कलश यात्रा निकाली गई. श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक गीता देवी अग्रवाल एवं प्रभाती लाल अग्रवाल तत्पर रहे. समाजसेवी अशोक सर्राफ एवं ममता सर्राफ, बनमनखी के प्रखंड बीसूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, विद्यार्थी परिषद के शशि शेखर कुमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विशाल कुमार, रंजीत गुप्ता, शिव कुमार अग्रवाल,संतोष झा, सुरेन्द्र पोद्दार, मुंबई से पहुंचे गोविंद अग्रवाल, नेपाल के काठमांडू से पहुंचे रेनू अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल सहित बाजार के व्यवसायी एवं महिला मंडली के सदस्य शामिल हुए.श्रीमद् भागवत की कथा वाचक कन्हैया दास जी महाराज एवं ममता सर्राफ ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 30 अप्रैल से लेकर 6 मई तक श्री राधाकृष्ण मंदिर ठाकुरवाडी़ में किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रदीप अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, मोनू भरतिया, संजीव साह, अमित सराफ, रिंकी सराफ, छेदी अग्रवाल आदि शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें